Ranchi News : फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी का स्कॉलरशिप समारोह अगस्त में

फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी की बैठक शनिवार को आजाद बस्ती स्थित सोसाइटी के कार्यालय में हुई.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 13, 2025 12:42 AM
an image

रांची. फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी की बैठक शनिवार को आजाद बस्ती स्थित सोसाइटी के कार्यालय में हुई. वार्षिक एजुकेशनल कन्वेंशन सह स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया कि सोसाइटी स्कॉलरशिप वितरण सह सम्मान समरोह अगस्त में होगा. यह आयोजन अमेरिकन फेडरेशन ऑफ मुस्लिम ऑफ इंडियन ओरिजिन (एएफएमआइ) के साथ मिलकर होगा. राज्यभर से होनहार मुस्लिम छात्रों को चयनित और सम्मानित किया जाता है. आवेदन की प्रकिया शुक्रवार से शुरू हो गयी है. अंतिम तिथि 27 जुलाई है. आवेदन के लिए एडमिट कार्ड व मार्कशीट की फोटो कॉपी, पता, फोन नंबर देना होगा. मौके पर अध्यक्ष तनवीर अहमद, महासचिव कमर सिद्दीकी, उपाध्यक्ष मो जाहिद, खजांची अरशद शमीम, सचिव सुहैल अख्तर, सरपरत प्रो निजामुद्दीन जुबैरी, इरशाद अहमद, कार्यकारिणी सदस्य मजहर हुसैन, मो गुलजार उपस्थित थे.

आज अतिथिशाला में होगी बंगाली एसोसिएशन की बैठक

रांची. बंगाली एसोसिएशन झारखंड की बैठक श्री दुर्गा बाड़ी के अतिथिशाला में हुई. अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष डॉ शेखर चौधरी ने की. संचालन सचिव असीम सरकार ने किया. कार्यपालक सदस्य प्रदीप राय को सर्वसम्मति से प्रवक्ता के रूप में चयन किया. बैठक में रविवार को 11 बजे पूरे झारखंड के बंगाली एसोसिएशन सदस्य के साथ होने वाली बैठक की तैयारी पर विशेष चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version