रांची. आगामी 10 जुलाई को रांची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में ईस्टर्न जोनल काउंसिल (पूर्वी क्षेत्रीय पर्षद) की बैठक होगी. इसमें 10.12.2023 को काउंसिल की 26वीं बैठक में लिये गये निर्णय और उस पर एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) पर चर्चा की जायेगी. एजेंडा में बिहार स्टेट कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड की परिसंपत्तियों और देनदारियों के बंटवारे को लेकर बिहार और झारखंड के बीच चल रहे मामले को रखा गया है. इसके एटीआर में कहा गया है कि बिहार और झारखंड के पीएसयू की परिसंपत्तियों और देनदारियों के बंटवारे के लिए कमेटी बनी हुई है. गृह मंत्रालय द्वारा 16.10.2023 को गृह मंत्रालय के बॉर्डर मनेजमेंट सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनायी गयी थी. जिसमें झारखंड और बिहार के वित्त सचिव भी हैं. इसमें बीएसआइडीसी की परिसंपत्तियों और देनदारियों पर फैसला देना है.
संबंधित खबर
और खबरें