खलारी. तुमांग ढुब पेटपेट के ग्रामीणो की बैठक ढुब कर्मा स्थल के समीप हुई. जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया मुकद्दर लोहरा ने की. बैठक में तुमांग पंचायत के मुखिया संतोष कुमार महली एव पंचायत समिति सदस्य सहदेव महली उपस्थित थे. बैठक में ग्रामीणो ने कहा कि ढुब बस्ती के निकट रोहिणी खदान चल रही है और प्रतिदिन हैवी ब्लास्टिंग की जा रही, जिससे आसपास के घरों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना रहता है. प्रबंधन को पूर्व में ही ढुब पेटपेट गांव के पुनर्वास को लेकर एक मांग पत्र सौंपा गया था, लेकिन आज तक सीसीएल रोहिणी परियोजना प्रबंधन व एनके एरिया प्रबंधन के द्वारा पुनर्वास के मुद्दे को लेकर कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गयी है और खदान भी घरों के काफी नजदीक पहुंच गयी है. प्रबंधन द्वारा केवल आश्वासन ही मिला है. धरातल पर कोई कार्य नहीं दिख रहा है. प्रतिदिन ब्लास्टिंग के कारण होने वाली दरार और उड़ते पत्थरों से लोग भयभीत हैं. ग्रामीणों ने कहा कि अब प्रबंधन के आश्वासन से काम नही चलेगा. प्रबंधन को अगर खदान चलाना है, तो पुनर्वास को लेकर ठोस पहल करनी होगी, अन्यथा ग्रामीण अब खदान बंद कराने को मजबूर होंगे. वहीं कहा गया कि जब तक पुनर्वास पर कोई कार्य नहीं होगा, तब तक प्रबंधन के द्वारा खदान के अगल-बगल कोई भी कार्य नही होने दिया जायेगा. प्रबंधन अपना काम तो निकाल लेता है, लेकिन ग्रामीणों की समस्याओं के प्रति उदासीन है. इसलिए अब खदान बंदी ही अंतिम विकल्प दिख रहा है. वहीं मुखिया व पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि प्रबंधन को रैयत ग्रामीणों की समस्याओं पर ध्यान देना होगा अन्यथा ग्रामीणो के द्वारा जो भी आंदोलन किया जायेगा, उसमें पंचायत प्रतिनिधि भी पूरा सहयोग करेंगे. संचालन अमृत भोगता ने किया. बैठक में रमेशर भोगता, उमेश लोहरा, सूरज लोहरा, शिवनाथ भोगता, राजेंदर भोगता, मुरारी, मरखंडे मेहता, संतोष मेहता, संतोष गंझू, बीफा गंझू, मनीचर भोगता, विजय भोगता, अरुण भोगता, रवि भोगता, रघुनाथ लोहरा, किशुन लोहरा, लालमणी भोगता, जगमोहन भोगता, एतवरिया देवी, रूबी देवी, मंजू देवी, गिरजी देवी, अनिता देवी, बसंती देवी, अनिशा देवी, सोना देवी, खुश्बू देवी, पारो देवी, राजो देवी, शांति देवी, चरकी देवी, सीता देवी, सुगिया देवी, झबरी देवी, सीता देवी, जातरी देवी, पूनम देवी, पूजा देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें