पहले पुनर्वास हो, तभी चलने दी जायेगी खदान

तुमांग ढुब पेटपेट के ग्रामीणों की बैठक ढुब कर्मा स्थल के समीप हुई.

By DINESH PANDEY | June 16, 2025 8:42 PM
an image

खलारी. तुमांग ढुब पेटपेट के ग्रामीणो की बैठक ढुब कर्मा स्थल के समीप हुई. जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया मुकद्दर लोहरा ने की. बैठक में तुमांग पंचायत के मुखिया संतोष कुमार महली एव पंचायत समिति सदस्य सहदेव महली उपस्थित थे. बैठक में ग्रामीणो ने कहा कि ढुब बस्ती के निकट रोहिणी खदान चल रही है और प्रतिदिन हैवी ब्लास्टिंग की जा रही, जिससे आसपास के घरों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना रहता है. प्रबंधन को पूर्व में ही ढुब पेटपेट गांव के पुनर्वास को लेकर एक मांग पत्र सौंपा गया था, लेकिन आज तक सीसीएल रोहिणी परियोजना प्रबंधन व एनके एरिया प्रबंधन के द्वारा पुनर्वास के मुद्दे को लेकर कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गयी है और खदान भी घरों के काफी नजदीक पहुंच गयी है. प्रबंधन द्वारा केवल आश्वासन ही मिला है. धरातल पर कोई कार्य नहीं दिख रहा है. प्रतिदिन ब्लास्टिंग के कारण होने वाली दरार और उड़ते पत्थरों से लोग भयभीत हैं. ग्रामीणों ने कहा कि अब प्रबंधन के आश्वासन से काम नही चलेगा. प्रबंधन को अगर खदान चलाना है, तो पुनर्वास को लेकर ठोस पहल करनी होगी, अन्यथा ग्रामीण अब खदान बंद कराने को मजबूर होंगे. वहीं कहा गया कि जब तक पुनर्वास पर कोई कार्य नहीं होगा, तब तक प्रबंधन के द्वारा खदान के अगल-बगल कोई भी कार्य नही होने दिया जायेगा. प्रबंधन अपना काम तो निकाल लेता है, लेकिन ग्रामीणों की समस्याओं के प्रति उदासीन है. इसलिए अब खदान बंदी ही अंतिम विकल्प दिख रहा है. वहीं मुखिया व पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि प्रबंधन को रैयत ग्रामीणों की समस्याओं पर ध्यान देना होगा अन्यथा ग्रामीणो के द्वारा जो भी आंदोलन किया जायेगा, उसमें पंचायत प्रतिनिधि भी पूरा सहयोग करेंगे. संचालन अमृत भोगता ने किया. बैठक में रमेशर भोगता, उमेश लोहरा, सूरज लोहरा, शिवनाथ भोगता, राजेंदर भोगता, मुरारी, मरखंडे मेहता, संतोष मेहता, संतोष गंझू, बीफा गंझू, मनीचर भोगता, विजय भोगता, अरुण भोगता, रवि भोगता, रघुनाथ लोहरा, किशुन लोहरा, लालमणी भोगता, जगमोहन भोगता, एतवरिया देवी, रूबी देवी, मंजू देवी, गिरजी देवी, अनिता देवी, बसंती देवी, अनिशा देवी, सोना देवी, खुश्बू देवी, पारो देवी, राजो देवी, शांति देवी, चरकी देवी, सीता देवी, सुगिया देवी, झबरी देवी, सीता देवी, जातरी देवी, पूनम देवी, पूजा देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

ग्रामीणो ने पुनर्वास को लेकर दी आंदोलन की चेतावनी

फोटो:-16खलारी03:-तुमांग ढुब में बैठक करते ग्रामीण.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version