विधायक ने मैरेज हाॅल निर्माण का किया भूमि पूजन

खलारी में मैरेज हाॅल के निर्माण के लिए बुधवार को विधायक सुरेश कुमार बैठा भूमि पूजन कर शिलापट्ट लगाया

By DINESH PANDEY | June 25, 2025 9:28 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी.

खलारी में मैरेज हाॅल के निर्माण के लिए बुधवार को विधायक सुरेश कुमार बैठा भूमि पूजन कर शिलापट्ट लगाया. प्रखंड परिसर से सटे पंचायत के टीटू टाइप मैदान में मैरेज हॉल का निर्माण कार्य डीएमएफटी फंड से किया जायेगा. राजेश सिंह मिंटू ने कहा कि मैरेज हॉल बन जाने से खलारी के लोगों के लिए शादी-ब्याह जैसे आयोजन में काफी सहूलियत होगी. पुजारी सोनू दुबे ने विधानपूर्वक भूमि पूजन कराया. विधायक ने शिलापट्ट से परदा हटाने की औपचारिकता पूरी की. इससे पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ पहाड़ी मंदिर तथा श्रीजानकीरमण मंदिर में पूजा की. पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सचिव दिनेश पांडेय ने उन्हें चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया. भूमि पूजन के दौरान बीडीओ संतोष कुमार, सीओ प्रणव अम्बष्ट, जिप सदस्य सरस्वती देवी, मुखिया तेजी किस्पोट्टा, गोपाल तिवारी, साबीर अंसारी, अनिल पासवान, मोनू रजक, इंदिरा देवी, तनवीर आलम, गोपाल सिंह, विक्की सिंह, रोषनलाल, नवनीत पांडेय, गौरव पांडेय, अनिता गंझू आदि उपस्थित थे.

खलारीवासियों को मिलेगी विशेष सुविधा : सुरेश बैठा

कॉलेज में छह कमराें के निर्माण कार्य का शिलान्यास :

यूकेएस काॅलेज डकरा परिसर में छह अतिरिक्त कमरों के निर्माण कार्य के लिए विधायक सुरेश कुमार बैठा ने शिलान्यास किया. मौेके पर मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी, यूकेएस काॅलेज के सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.

25 खलारी 01, मैरेज हाॅल निर्माण के भूमि पूजन के दौरान विधायक व अन्य अतिथि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version