जलजमाव से जूझते अलकापुरी का विधायक ने किया दौरा

राजधानी के दाउद नगर अलकापुरी मुहल्ले में हो रहे जलजमाव से लोग परेशान हैं.

By PRAVEEN | June 24, 2025 12:56 AM
an image

रांची. राजधानी के दाउद नगर अलकापुरी मुहल्ले में हो रहे जलजमाव से लोग परेशान हैं. सोमवार को जब इस समस्या की सूचना हटिया विधायक नवीन जायसवाल को मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उनके साथ वार्ड 36 की पार्षद सविता कुजूर भी मौजूद थीं. विधायक के पहुंचते ही स्थानीय लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर जुट गये. लोगों ने बताया कि इलाके में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है. नालियों की दशा खराब है और जलजमाव के कारण घरों में भी पानी घुस जाता है. स्थिति तब और गंभीर हो गयी जब एक निजी जमीन पर चहारदीवारी बना दी गयी, जिससे पानी निकलने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया. समस्या की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने मौके पर ही इंजीनियर से नाली निर्माण को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने चहारदीवारी बनाने वाले जमीन मालिक से फोन पर बात कर फिलहाल चहारदीवारी के नीचे से दो-चार ईंट हटाने का आग्रह किया, ताकि पानी की निकासी हो सके और लोगों को राहत मिल सके. जलजमाव से निबटने के लिए स्थानीय लोग अपने-अपने सुझाव दे रहे थे. इस पर विधायक ने कहा कि ऐसा सुझाव दें जो व्यावहारिक हो, जिसे अमलीजामा पहनाया जा सके. स्थानीय लोग सर्वसम्मति से यह तय कर लें कि नाली का निर्माण कहां और कैसे होगा.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version