शराब घोटाला : अफसरों के बीच बंटती थी अवैध वसूली की राशि

शराब घोटाला केस में मार्शन कंपनी के निजी प्रतिनिधि नीरज सिंह से एसीबी ने रिमांड में पूछताछ की. पूछताछ में उसने कई नये खुलासे किये हैं.

By PRABHAT GOPAL JHA | June 19, 2025 12:17 AM
an image

रांची. शराब घोटाला केस में मार्शन कंपनी के निजी प्रतिनिधि नीरज सिंह से एसीबी ने रिमांड में पूछताछ की. पूछताछ में उसने कई नये खुलासे किये हैं. नीरज ने एसीबी को बताया है कि मैनपावर सप्लाई कंपनी द्वारा शराब की खुदरा बिक्री के एवज में हर ग्राहक से अतिरिक्त राशि वसूली जाती थी और इस बारे में अफसरों को भी जानकारी होती है. इस अवैध राशि का बंटवारा अफसरों के बीच भी होता था. इस कारण अवैध वसूली का कारोबार पूरे संगठित तरीके से चलाया जा रहा था. इसके अलावा नीरज सिंह ने पूछताछ में कई अन्य खुलासे किये हैं. जिसके बारे में एसीबी के अधिकारी सत्यापन कर रहे हैं. हालांकि एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बिक्री से कुल कितने की अवैध वसूली हुई थी, अभी तक इसका खुलासा नीरज सिंह ने नहीं किया है. एसीबी के अधिकारी इसका पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. इधर जांच के क्रम में बुधवार को एसीबी की टीम उत्पाद विभाग भी पहुंची और मामले में कुछ बिंदु पर जानकारी हासिल की है.

एमआरपी से अधिक मूल्य पर बेची जाती थी शराब

घोटाला के मामले में पूर्व में नीरज सिंह को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. कुछ दिन पूर्व उसे पूछताछ के लिए एसीबी ने दो दिनों की रिमांड पर लिया था. एसीबी की जांच में यह तथ्य सामने आ चुका है कि खुदरा दुकानों में एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब बेची जाती थी. इसका पैसा तत्कालीन उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश अपने एजेंट से प्राप्त करते थे. करीब 70 करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में अमित प्रकाश की भूमिका सामने आने पर एसीबी उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. अब एसीबी के अधिकारी अन्य अधिकारियों की संलिप्तता के बिंदु पर जांच कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version