रांची. जेपीएससी में शिक्षकों की प्रोन्नति प्रकिया पूरी करने में सहयोग के लिए राज्य के सभी विवि से एक-एक शिक्षक का नाम मांगा गया है. नाम राजभवन के माध्यम से भेजा जाना है. इसी क्रम में रांची विवि व डीएसपीएमयू ने तीन-तीन शिक्षकों के नाम राजभवन भेज दिये हैं. इनमें रांची विवि से विनोद नारायण, डॉ वंदना कुमारी व डॉ शिप्रा कुमारी शामिल हैं. वहीं डीएसपीएमयू की तरफ से डॉ नमिता लाल, डॉ अशोक आचार्य व डॉ अनिर्वाण साहू शामिल हैं. राजभवन स्क्रूटनी कर विषयवार शिक्षकों के नाम राजभवन भेजेगा.
संबंधित खबर
और खबरें