रामपुर से विकास तक बनी नयी सड़क जर्जर

एनएच-33 में रामपुर से विकास तक बनी सड़क बारिश में जर्जर हो गयी

By JITENDRA | July 11, 2025 9:18 PM
an image

अनगड़ा.

एनएच-33 में रामपुर से विकास तक बनी सड़क बारिश में जर्जर हो गयी. सड़क को शुरू हुए अभी एक वर्ष भी नहीं हुए हैं. अनियमितता छिपाने के लिए एनएचआइ व संवेदक ने बीच-बीच में सड़क की मरम्मत करायी जाती है. शुक्रवार को चतरा पुल के समीप मरम्मत कार्य किया जा रहा था, इसके लिए एक हिस्से को ब्लॉक करके दूसरे वन वे में ही टू-वे किया गया. जिसके कारण एक टैंकर और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिससे दोनों वाहनों के चालक घायल हो गये. पुलिस ने घायलों को वाहनों से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों ने बताया कि बनने के साथ ही सड़क उखड़ने लगी है. बार-बार सड़क को ब्लॉक करके मरम्मत करायी जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर लगे अधिकतर स्ट्रीट लाइट भी खराब पड़े हैं. जिससे रात में चलने में काफी परेशानी होती है. वाहन चालकों ने बताया कि यह टोल रोड है, इसके बावजूद स्तरीय सेवा नहीं मिलती है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version