Home झारखण्ड रांची Ranchi News : घूस लेने वाले दारोगा की जमानत पर अगली सुनवाई 23 को

Ranchi News : घूस लेने वाले दारोगा की जमानत पर अगली सुनवाई 23 को

0
Ranchi News : घूस लेने वाले दारोगा की जमानत पर अगली सुनवाई 23 को

रांची. 30 हजार रुपये घूस लेने के आरोपी नामकुम थाना के दारोगा चंद्रदीप प्रसाद की जमानत याचिका पर एसीबी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने केस डायरी की मांग की. याचिका पर 23 मई को अगली सुनवाई होगी. दारोगा ने 28 अप्रैल को याचिका दाखिल कर कोर्ट से जमानत की गुहार लगायी है. चार अप्रैल को एसीबी ने दारोगा को 30 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था. वह प्रताड़ना के एक केस को मैनेज करने के एवज में एक लाख रुपये घूस मांग रहा था. भुक्तभोगी आशीष कुमार यादव ने एसीबी से इसकी शिकायत की थी. बाइक लूट के आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार रांची. बाइक लूट के आरोपी सरीख अहमद के एदलहातू स्थित घर में खलारी पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. खलारी थाना क्षेत्र में 20 अप्रैल 2024 को बाइक की लूट हुई थी. इससे पहले खलारी पुलिस की टीम सोमवार को बरियातू थाना आयी और बरियातू पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर तक पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version