रांची. बुंडू अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को सुबह छह बजे मरीज के साथ आये लोगों ने ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ नितिश कुमार पटेल की पिटाई कर दी. डॉ पटेल को हल्की चोटें आयी है. सुबह ड्यूटी पर डॉ पटेल तैनात थे. उसी समय तुंजू गांव के सुशील कुमार दास अस्पताल पहुंचे. डॉ पटेल ने उन्हें पहले पंजीयन कराने को कहा. इतने में सुशील के साथ आये लोगों ने यह कहते हुए उनकी पिटाई कर दी कि पहले इलाज जरूरी है कि पर्चा. अस्पताल के अन्य कर्मियों ने चिकित्सक को बचाया. इसके बाद घटना से आक्रोशित डाॅ पटेल अस्पताल से चले गये. इसके पूर्व भी डाॅ मदन, डाॅ फारूख आदि के साथ भी यहां मारपीट की घटना हो चुकी है.
ओपीडी को कर दिया बंद
संबंधित खबर
और खबरें