चार महीने में ही टूटने लगी बनी पीसीसी सड़क

खलारी प्रखंड के जेहलीटांड़ कुम्हारटोला में बनी पीसीसी सड़क निर्माण के चार महीने में ही टूटने लगी है.

By DINESH PANDEY | May 31, 2025 9:58 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी.

खलारी प्रखंड के जेहलीटांड़ कुम्हारटोला में बनी पीसीसी सड़क निर्माण के चार महीने में ही टूटने लगी है. डीएसपी आवास खलारी और जेहलीटांड़-कुम्हारटोला के बीच पीसीसी सड़क टूट गयी है. यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुंदरीकरण योजना के तहत आरडब्ल्यूडी वर्क डिवीजन रांची ने बनायी. सड़क ‘खलारी पेट्रोल गोदाम से हेसालौंग भाया नावाडीह, डीएसपी आफिस, कस्तूरबा स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय और देवी मंडप’ का हिस्सा है. प्राक्कलन राशि 6.99 करोड़ की लागत से सड़क बनायी गयी थी. ऐसे भी निर्माण के बाद कई जगहों पर सड़क के दोनों ओर फ्लैंक नहीं भरा गया. मालूम हो कि खलारी बैंक चौक से सरस्वती विद्या मंदिर करकट्टा तक पूर्व में सड़क बनायी गयी थी. जिस जगह सड़क टूटी है, वहां पूर्व के पीसीसी सड़क के ऊपर ही नया पीसीसी किया गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब नया पीसीसी बना था, उसी समय सड़क स्वतः ऊपर उठ गया था. करकट्टा, धमधमियां को खलारी से जोड़नेवाली यह एकमात्र सड़क है. इसलिए इस पर यातायात भी ज्यादा है. करीब 500 वर्ग फिट क्षेत्र में सड़क टूट गयी है. लोगों ने जल्द इस सड़क की मरम्मत की मांग की है, ताकि आगे और भी नुकसान न हो.

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुंदरीकरण योजना के तहत बनी है सड़क

31 खलारी 01:- खलारी के जेहलीटांड़ कुम्हारटोला में टूटी सड़क.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version