खलारी. खलारी प्रखंड के गुलजारबाग स्थित अमरूस धौड़ा में लगा विद्युत ट्रांसफॉर्मर पिछले कई दिनों से खराब रहने के कारण क्षेत्र के ग्रामीण काफी परेशानी में जीवन यापन कर रहे हैं. स्थानीय निवासियों के अनुसार ट्रांसफॉर्मर खराब होने के बाद अब तक विद्युत विभाग के कर्मचारी या अधिकारी द्वारा मरम्मत की पहल नहीं की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त समस्या को लेकर बीते 17 जून को सागर गोप एवं युगेश्वर राम की अध्यक्षता में बैठक के बाद विद्युत कर्मियों, अभियंताओं और जिला एसडीओ को सूचना दी गयी थी. इसके बावजूद उक्त समस्या के समाधान के लिए कोई कार्यवाही नहीं हुई और न ही किसी ने सुध ली. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय विधायक एवं सांसद को भी समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन आज तक कोई समाधान नही हो पाया है. विभाग की अनदेखी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही ट्रांसफॉर्मर को बदल कर विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गयी, तो वे खलारी प्रखंड कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें