रांची. राज्य के हज यात्रियों का विमान 26 मई से कोलकाता से जेद्दा के लिए उड़ान भरेगा. इस दिन रांची सहित अन्य जगहों के हज यात्रियों का जत्था जा रहा है. इन हज यात्रियों को 24 मई को कोलकाता स्थित हज हाउस में रिपोर्टिंग करनी है. कोलकाता से 27 और 28 को भी हज यात्रियों का विमान उड़ान भरेगा. यहां से जानेवाले हज यात्रियों का विमान सीधा जेद्दा के लिए उड़ेगा. उन्हें यहां से एहराम बांधकर जाना होगा. रांची से 26 को हज यात्रा पर दूसरी बार जा रहे मौलाना शफीक अलयावी ने कहा कि इस यात्रा के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. हमारे साथ महबूब आलम भी दूसरी बार जा रहे हैं. उनके अलावा रांची के बसीर व गढ़वा के पीर मोहम्मद भी जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह लोग 23 मई को कोलकाता के लिए रवाना होंगे और 24 को वहां रिपोर्टिंग करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें