एक दिन जलापूर्ति के बाद ही फिर खराब हुआ प्लांट का पंप

खलारी स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जलापूर्ति केंद्र में एक बार फिर तकनीकी खराबी के कारण जल संकट गहरा गया है

By DINESH PANDEY | May 23, 2025 8:26 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी.

खलारी स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जलापूर्ति केंद्र में एक बार फिर तकनीकी खराबी के कारण जल संकट गहरा गया है. फिल्टर प्लांट के संप हाउस का पंप पुनः खराब हो गया है. विभागीय तकनीशियन का कहना है कि पंप काफी पुराना हो चुका है, जिससे उसके शाॅफ्ट में खराबी आ गयी है और अब उसे बदलना अनिवार्य हो गया है. जानकारी के अनुसार, करंजतोरा स्थित संप हाउस में दो पंप लगाये गये हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश इस समय दोनों ही पंप खराब पड़े हैं. गौरतलब हो कि तीन सप्ताह के लंबे अंतराल के बाद हाल ही में प्लांट से जलापूर्ति फिर शुरू की गयी थी. कुछ इलाकों में सिर्फ एक दिन पानी की आपूर्ति भी की गयी. लेकिन बुधवार दोपहर करीब तीन बजे पंप में फिर से खराबी आ गयी. जिससे क्षेत्र की जलापूर्ति ठप हो गयी. इस तकनीकी गड़बड़ी के चलते खलारी की पांच पंचायतों बुकबुका, खलारी, हुटाप, चूरी दक्षिणी व चूरी उत्तरी में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या लगातार बनी हुई है और विभाग की लापरवाही के कारण उन्हें हर दिन जल संकट से जूझना पड़ रहा है. बार-बार पंप खराब होने से लोगों में गहरा आक्रोश है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्हें रोजमर्रा के कार्यों के लिए वैकल्पिक स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. लोगों ने विभाग से प्लांट की नियमित निगरानी और स्थायी समाधान की मांग की है.

उम्मीदों पर फिरा पानी, पांच पंचायतों की जलापूर्ति फिर से ठप

23 खलारी 02, ठप हुआ खलारी के बुकबुका स्थित पीएचइडी का वाटर फिल्टर प्लांट.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version