रांची. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड में शनिवार को सिख पंथ के आठवें नानक श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी महाराज का प्रकाश पर्व मनाया गया. विशेष दीवान सजाया गया. शुरुआत हुजूरी रागी जत्था भाई भरपूर सिंह व साथियों द्वारा आसा दी वार कीर्तन से हुई. गुरुद्वारा के सेवादार सतविंदर सिंह जी ने अरदास की व गुरु का हुकूमनामा पढ़ा. कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति हुई. गुरु का अटूट लंगर परोसा गया. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने समूह साध संगत के प्रकाश पर्व में शामिल होने पर बधाई दी. दीवान में गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, प्रोफेसर हरमिंदर वीर सिंह, नरेंदर गांधी, रणजीत सिंह ”हैप्पी”, हरप्रीत सिंह, दिलबीर सिंह, हरजीत सिंह स्वींकी, परमजीत सिंह टिंकू, परमजीत सिंह चाना, नरेंदर पाल सिंह, राजेंदर सिंह, मंजीत सिंह, मलकियत सिंह, मंजीत सिंह, हरमीत सिंह टिंकू, रमनप्रीत सिंह, डॉ इकबाल सिंह, अश्मीत सिंह सेठी, ध्यान सिंह, गुरचरण सिंह, राजन मिढ़ा, गिरीश ढींगरा, किरण मिढ़ा, पिंकी आहूजा, मीना आहूजा, सोनल ढींगरा सहित अन्य साध संगत शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें