संत जेवियर्स कॉलेज में 30 स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन शुरू

संत जेवियर्स कॉलेज (स्वायत्त) रांची में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक स्तर के 30 पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. विद्यार्थी चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By MUNNA KUMAR SINGH | June 18, 2025 1:16 AM
an image

रांची. संत जेवियर्स कॉलेज (स्वायत्त) रांची में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक स्तर के 30 पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. विद्यार्थी चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत चार वर्षीय 15 नियमित कोर्सों में सत्र 2025–29 और सीबीसीएस के तहत वोकेशनल कोर्सों में सत्र 2025-28 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून निर्धारित की गयी है. कॉलेज प्रशासन ने जानकारी दी कि नामांकन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट https://sxcran.ac.in पर चांसलर पोर्टल का लिंक उपलब्ध है. साथ ही आवेदक https://jharkhanduniversities.nic.in लिंक से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कॉलेज के रेगुलर पाठ्यक्रमों में बीएससी (भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, प्राणी शास्त्र, भूगर्भ शास्त्र, गणित, सांख्यिकी ऑनर्स), बीकॉम (एकाउंट्स ऑनर्स) और बीए (अंग्रेजी, हिंदी, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र ऑनर्स) शामिल हैं. वहीं, वोकेशनल कोर्सों में यूजीसी से मान्यता प्राप्त चार वर्षीय बीसीए और बीबीए, तीन वर्षीय बीएससी (कंप्यूटर एप्लीकेशन, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी), बीकॉम (एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, फाइनेंशियल मार्केट ऑपरेशन, ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस, इंटरनेशनल अकाउंटिंग एंड फाइनेंस, रिटेल मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग) और बीए (अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य, पत्रकारिता व जनसंचार, एनीमेशन, इंटीरियर डिजाइन) उपलब्ध हैं.

विद्यार्थियों का सर्वांगीन विकास हमारा लक्ष्य : प्राचार्य

कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर रोबर्ट प्रदीप कुजूर, एसजे ने बताया कि संस्थान का लक्ष्य विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है. प्रवेश परीक्षा की तिथि और अन्य विवरण कॉलेज की वेबसाइट पर जारी कर दिए गये हैं. अभ्यर्थी 20 जून से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. चयन सूची प्रवेश परीक्षा के आधार पर तैयार की जायेगी. किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी helpdesk@sxcran.org पर इमेल कर या कॉलेज के हेल्पलाइन नंबर 7542920586, 8538970586 पर कॉल अथवा व्हाट्सएप कर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version