रांची. संत जेवियर्स कॉलेज (स्वायत्त) रांची में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक स्तर के 30 पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. विद्यार्थी चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत चार वर्षीय 15 नियमित कोर्सों में सत्र 2025–29 और सीबीसीएस के तहत वोकेशनल कोर्सों में सत्र 2025-28 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून निर्धारित की गयी है. कॉलेज प्रशासन ने जानकारी दी कि नामांकन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट https://sxcran.ac.in पर चांसलर पोर्टल का लिंक उपलब्ध है. साथ ही आवेदक https://jharkhanduniversities.nic.in लिंक से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कॉलेज के रेगुलर पाठ्यक्रमों में बीएससी (भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, प्राणी शास्त्र, भूगर्भ शास्त्र, गणित, सांख्यिकी ऑनर्स), बीकॉम (एकाउंट्स ऑनर्स) और बीए (अंग्रेजी, हिंदी, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र ऑनर्स) शामिल हैं. वहीं, वोकेशनल कोर्सों में यूजीसी से मान्यता प्राप्त चार वर्षीय बीसीए और बीबीए, तीन वर्षीय बीएससी (कंप्यूटर एप्लीकेशन, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी), बीकॉम (एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, फाइनेंशियल मार्केट ऑपरेशन, ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस, इंटरनेशनल अकाउंटिंग एंड फाइनेंस, रिटेल मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग) और बीए (अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य, पत्रकारिता व जनसंचार, एनीमेशन, इंटीरियर डिजाइन) उपलब्ध हैं.
संबंधित खबर
और खबरें