एलिवेटेड रोड के नामकरण को जारी है सरगर्मी

एलिवेडेड सड़क का नामकरण को लेकर राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों की सरगर्मी तेज हो गयी है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | June 23, 2025 10:36 PM
an image

रातू. राजधानी के रातू रोड में करोड़ों की लागत से बने एलिवेडेड सड़क का नामकरण को लेकर राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों की सरगर्मी तेज हो गयी है. बुधवार को समाजसेवी ओमशंकर गुप्ता ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर पथ का नाम दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के जन्मदाता भी अटल बिहारी वाजपेयी रहे हैं, ऐसे में यह सम्मान उनको मिलना चाहिए. इधर मुंडा समाज ने इस पथ का नाम महाराज मदरा मुंडा के नाम पर करने की मांग की है. इस संबंध में मुंडा समाज के प्रतिनिधिमंडल जल्द ही महामहिम राज्यपाल से मिल कर अपनी मांगों को रखेंगे. मुंडा समाज के कार्यकारी अध्यक्ष मनीष मुंडा ने कहा कि महाराजा मदरा मुंडा ने छोटानागपुर मुंडा पड़हा व्यवस्था के माध्यम से समाज में जैसे-जैसे आवश्यकता हुई, वैसे-वैसे प्रत्येक समाज के लोगों को बसाने का काम किया है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version