Ranchi news : स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी: विभाग यूजीसी व गवर्निंग काउंसिल को जल्द भेजेगा प्रस्ताव

स्थापना को लेकर विभागीय स्तर पर गतिविधियां हुईं तेज

By DEEPESH KUMAR | August 5, 2025 7:05 PM
an image

: स्थापना को लेकर विभागीय स्तर पर गतिविधियां हुईं तेज

खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्रस कॉम्प्लेक्स में प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना को लेकर सरकार ने विभागीय स्तर पर गतिविधियां तेज कर दी हैं. खेल निदेशालय अब इस दिशा में ठोस कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है. बताया जाता है कि यूनिवर्सिटी की मान्यता के लिए विभाग जल्द ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को औपचारिक प्रस्ताव भेजेगा. यह प्रस्ताव विश्वविद्यालय की आवश्यकता, संरचना, पाठ्यक्रम, संसाधन और नियोजन से संबंधित होगा. इससे पहले विश्वविद्यालय की स्थापना की रूपरेखा और ड्राफ्ट तैयार किया गया था, जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है.

विभागीय सूत्रों के अनुसार, प्रस्तावित विश्वविद्यालय के लिए गठित गवर्निंग काउंसिल के सभी सदस्यों को भी पत्र भेजा जायेगा, ताकि वे अपनी राय और सुझाव दे सकें. यह प्रक्रिया आगामी बैठकों की तैयारी और विश्वविद्यालय की नींव रखने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.

खेलगांव का होगा अधिकतम उपयोग

राज्य सरकार का मानना है कि रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहले से मौजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए उपयुक्त हैं. यही कारण है कि सरकार अब इस दिशा में गंभीरता से प्रयास कर रही है, ताकि झारखंड खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान बना सके.

राज्य में खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1034_post_3646593
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version