रांची. राजभवन के पास बना धरना स्थल तीन-चार दिन में वेजिटेबल मार्केट के पास शिफ्ट हो जायेगा. जिला प्रशासन और नगर निगम ने वेजिटेबल मार्केट के एक हिस्से को धरना स्थल बनाने का फैसला किया है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर सोमवार को एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने जाकिर हुसैन और वेजिटेबल मार्केट का निरीक्षण किया. आकलन किया गया कि कैसे धरना स्थल के लिए जगह उपलब्ध करायी जा सकती है. इसके बाद वहां लगनेवाले वाहनों को एक जगह व्यवस्थित कर धरना के लिए जगह चिह्नित करने को कहा गया. एसडीओ उत्कर्ष ने बताया कि पिछले 15 दिनों से धरना स्थल को शिफ्ट करने की प्रकिया चल रही है. इसके लिए जाकिर हुसैन पार्क से कचहरी चौक तक निगम और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया था. अतिक्रमण कर दुकान स्थापित करनेवालों को हटाया गया था. फ्लाइओवर के शुरू होने के बाद जाम की स्थिति उत्पन्न होने की वजह धरना स्थल को हटाया जा रहा है. वहीं, राजभवन के आसपास निषेधाज्ञा भी लागू है इसलिए भी शिफ्टिंग की प्रकिया चल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें