ranchi news : तीन-चार दिन में झारखंड राजभवन का धरना स्थल वेजिटेबल मार्केट के पास होगा शिफ्ट

राजभवन के पास बना धरना स्थल तीन-चार दिन में वेजिटेबल मार्केट के पास शिफ्ट हो जायेगा. जिला प्रशासन और नगर निगम ने वेजिटेबल मार्केट के एक हिस्से को धरना स्थल बनाने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2025 1:00 AM
feature

रांची. राजभवन के पास बना धरना स्थल तीन-चार दिन में वेजिटेबल मार्केट के पास शिफ्ट हो जायेगा. जिला प्रशासन और नगर निगम ने वेजिटेबल मार्केट के एक हिस्से को धरना स्थल बनाने का फैसला किया है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर सोमवार को एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने जाकिर हुसैन और वेजिटेबल मार्केट का निरीक्षण किया. आकलन किया गया कि कैसे धरना स्थल के लिए जगह उपलब्ध करायी जा सकती है. इसके बाद वहां लगनेवाले वाहनों को एक जगह व्यवस्थित कर धरना के लिए जगह चिह्नित करने को कहा गया. एसडीओ उत्कर्ष ने बताया कि पिछले 15 दिनों से धरना स्थल को शिफ्ट करने की प्रकिया चल रही है. इसके लिए जाकिर हुसैन पार्क से कचहरी चौक तक निगम और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया था. अतिक्रमण कर दुकान स्थापित करनेवालों को हटाया गया था. फ्लाइओवर के शुरू होने के बाद जाम की स्थिति उत्पन्न होने की वजह धरना स्थल को हटाया जा रहा है. वहीं, राजभवन के आसपास निषेधाज्ञा भी लागू है इसलिए भी शिफ्टिंग की प्रकिया चल रही है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version