Khalari News कोयले के अभाव में दो महीने से बंद है आरसीएम साइडिंग

सीसीएल पिपरवार क्षेत्र की आरसीएम साइडिंग कोयले के अभाव में दो महीने से बंद है. कोयले की ढुलाई पूरी तरह से बंद है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 5:04 PM
an image

पिपरवार. सीसीएल पिपरवार क्षेत्र की आरसीएम साइडिंग कोयले के अभाव में दो महीने से बंद है. कोयले की ढुलाई पूरी तरह से बंद है. अशोक परियोजना खदान से बड़ी मुश्किल से राजधर साइडिंग को कोयले की आपूर्ति की जा रही है. जानकारी के अनुसार परियोजना खदान की क्षमता सलाना 10 मिलियन टन है. वर्तमान में परियोजना जमीन संबंधी समस्याओं से गुजर रहा है. प्रोडक्शन मंथ होने के बावजूद कोयला उत्पादन के लिए जमीन नहीं है. हालांकि परियोजना पहले ही छह मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य पूरा करने के करीब है. लेकिन संशोधन के मुताबिक कोयले का उत्पादन नहीं होने से विवशता में प्रबंधन को साइडिंग को बंद करना पड़ा. जमीन संबंधी समस्याओं पर अशोक पीओ जीतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 15 जनवरी को विजैन गांव का मंदिर हटाये जाने पर ग्रामीणों के साथ सहमति बनी है. यदि निर्धारित तिथि में मंदिर हट जाता है तो परियोजना के पास लगभग चार मिलियन टन कोयला उत्पादन के लिए जमीन मिल जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version