Ranchi news : इंटरकर्मियों ने रांची विवि के रजिस्ट्रार को पांच घंटे घेरा

रांची विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद करने से आक्रोश

By SUNIL PRASAD | April 12, 2025 8:46 PM
feature

रांची. रांची विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद करने व इसमें कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपने भविष्य की चिंता को लेकर शनिवार को विवि के रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहू का पांच घंटे तक घेराव किया. देवेंद्र नाथ महतो के नेतृत्व में प्रभावित शिक्षकों व कर्मचारियों ने लगभग 12 बजे से अपराह्न पांच बजे तक रजिस्ट्रार को उनके चेंबर में घेरे रखा. इस दौरान कई बार नोक-झोंक भी हुई. इंटरकर्मियों के हंगामा को देखते हुए कुछ देर बाद कैंपस में पुलिस भी पहुंच गयी. बाद में पुलिस की मौजूदगी में कर्मचारी नेता व कुलपति के सचिव नवीन चंचल ने कुलपति से बात कर आंदोलन कर रहे शिक्षकों व कर्मचारियों को 16 अप्रैल को अपराह्न दो बजे वार्ता के लिए बुलाया. वार्ता में देवेंद्र महतो सहित 10 लोग शामिल रहेंगे.

रजिस्ट्रार ने कहा, कुलपति ही निर्णय ले सकते हैं

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version