रांची. रांची विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद करने व इसमें कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपने भविष्य की चिंता को लेकर शनिवार को विवि के रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहू का पांच घंटे तक घेराव किया. देवेंद्र नाथ महतो के नेतृत्व में प्रभावित शिक्षकों व कर्मचारियों ने लगभग 12 बजे से अपराह्न पांच बजे तक रजिस्ट्रार को उनके चेंबर में घेरे रखा. इस दौरान कई बार नोक-झोंक भी हुई. इंटरकर्मियों के हंगामा को देखते हुए कुछ देर बाद कैंपस में पुलिस भी पहुंच गयी. बाद में पुलिस की मौजूदगी में कर्मचारी नेता व कुलपति के सचिव नवीन चंचल ने कुलपति से बात कर आंदोलन कर रहे शिक्षकों व कर्मचारियों को 16 अप्रैल को अपराह्न दो बजे वार्ता के लिए बुलाया. वार्ता में देवेंद्र महतो सहित 10 लोग शामिल रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें