बाजारटांड़ जानेवाली सड़क गड्ढ़ों में तब्दील

खलारी के शहीद चौक से सीमेंट फैक्ट्री होते हुए बाजारटांड़ तक सड़क गड्ढ़ों में तब्दील हो गयी है.

By DINESH PANDEY | June 6, 2025 7:17 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी.

खलारी के शहीद चौक से सीमेंट फैक्ट्री होते हुए बाजारटांड़ तक सड़क गड्ढ़ों में तब्दील हो गयी है. स्थिति ऐसी है कि हल्की बारिश होने पर भी सड़क में जलजमाव हो जाता है. सड़क जब सीमेंट फैक्ट्री एसीसी के अधीन थी, उस समय एसीसी कॉलोनी की सड़कों की खूबसूरती का उदाहरण दिया जाता था. लेकिन, आज 50 वर्ष बाद इन सड़कों की दुर्दशा हो गयी है. इस मार्ग की पूरी सड़क ही उखड़ चुकी है और अनेकों गड्ढे हो गये हैं. काफी संख्या में लोग इस सड़क से आवाजाही करते हैं. इस कारण सड़क से पैदल या वाहन से गुजरने वाले लोग प्रतिदिन गिरकर घायल हो रहे हैं. इन दिनों हो रही बारिश से सड़क तालाबनुमा बन जाती है. वर्षों से इस सड़क निर्माण नहीं होने बावजूद जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध लोग अपनी चुप्पी साध बैठे हैं. हालांकि कई लोग पत्राचार कर सड़क निर्माण की मांग जरूर किये हैं, परंतु अबतक कोई पहल नहीं की गयी है. बाजारटांड़ जाने का यही एकमात्र मार्ग है. केडी बाजार के लगभग व्यवसाय बाजारटांड़ के हैं. स्कूली बच्चे की भी काफी तादाद है. इस कारण काफी परेशानी से लोगों को गुजरना पड़ रहा है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version