राशि आवंटन के अभाव में योजना चरमरायी

57 कर्मियों के करीब 64 लाख रुपये मानदेय बकाया

By VISHNU GIRI | May 23, 2025 5:18 PM
an image

प्रतिनिधि, सिल्ली.

जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकारें कई हितकारी योजनाएं चलाती है. लेकिन पिछले कई महीनों से सरकार द्वारा इन योजनाओं के मद में दी जानेवाली राशि के आवंटन के अभाव में स्वास्थ्य योजनाएं दम तोड़ रही हैं. सिर्फ सिल्ली प्रखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत करीब 30 योजनाएं चलती हैं. लेकिन राशि भुगतान के अभाव में सिल्ली प्रखंड के गांवों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की योजनाएं चरमरा गयी है. सूत्रों के मुताबिक प्रखंड के गांवों में चल रही जननी स्वास्थ्य योजना, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं के काम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. प्रखंड के एनएचएम कर्मियों को पिछले मार्च से मानदेय नहीं मिला है. इसमें 57 कर्मियों के करीब 64 लाख रुपये मानदेय बकाया है. इसके अलावे जननी सुरक्षा योजना के 200 से अधिक लाभुकों के प्रोत्साहन की करीब तीन लाख की राशि, इनसे संबंधित सहिया को प्रोत्साहन राशि भी नहीं मिली है. स्वास्थ्य सहियाओं ने नाम नहीं छापे जाने की शर्त पर बताया कि पिछले तीन महीने से प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से घर चलाने में दिक्कत हो रही है. इस कारण फील्ड में भी काम करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों की संख्या में भी गिरावट आयी है. प्रोत्साहन राशि के अभाव में आयुष्मान लाभुक भी कम आ रहे हैं. इससे आयुष्मान योजना का लाभ आम लोगों को कम मिल रहा है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version