स्कूल परिसर जुआरियों और शराबियों को बना अड्डा

जकीयकृत मध्य विद्यालय बुकबुका इन दिनों जुआरियों और शराबियों को अड्डा बन गया है.

By DINESH PANDEY | May 9, 2025 7:00 PM
feature

प्रतिनिधि, खलारी. राजकीयकृत मध्य विद्यालय बुकबुका इन दिनों जुआरियों और शराबियों को अड्डा बन गया है. विद्यालय परिसर में असामाजिक तत्व जुआ और नशा कर रहे हैं. शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावाड़ा स्कूल परिसर में शुरू हो जाता है. कुछ लोग परिसर में शराब, गांजा, सहित अन्य नशीले पदार्थ का सेवन व जुआ खेलते हैं. वहीं विद्यालय के कमरों के पास शराब की बोतलों को फोड़कर कचरा फैला देते हैं. जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है. विद्यालय प्रधानाध्यापक ने बताया कि दिन के समय में भी असामाजिक तत्व स्कूल परिसर में घुस आते हैं. जिससे कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को असहजता महसूस होती है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में चहारदीवारी नहीं होने के कारण जुआरियों और शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. वहीं विद्यालय परिसर में कूड़ा फेंके जाने से दुर्गंध आती है. जिससे छात्र-छात्राओं में घातक बीमारी होने का खतरा भी बना रहता है. बताया कि चहारदीवारी नहीं होने के कारण विद्यालय के शौचालय में लगे नल के को भी तोड़ दिया गया है. विद्यालय संचालन समिति के द्वारा कई बार शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को चहारदीवारी का निर्माण कराने व स्थानीय पुलिस प्रशासन से विद्यालय परिसर के आसपास संध्या में गश्त बढ़ाने की मांग की है. लेकिन अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. उक्त समस्या से परेशान होकर एक बार फिर विद्यालय समिति ने विद्यालय व इसके आसपास शाम में पुलिस से गश्त बढाने तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने सहित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

राजकीयकृत मध्य विद्यालय बुकबुका का मामला, पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग

09 खलारी 01 :- राजकीयकृत मध्य विद्यालय बुकबुका का परिसर.

09 खलारी 02 -स्कूल परिसर में फेंकी गयी शराब की बोतलें.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version