रांची. झारखंड राज्य आवास बोर्ड की समीक्षा बैठक मंगलवार को अध्यक्ष संजय लाल पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रांची के हरमू स्थित मकान संख्या एच-25 का सील खोलने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि इस आवास को गेस्ट हाउस बनाया जायेगा. इसमें कोई भी कमरा बुक कर सकता है.गौरतलब है कि उक्त मकान का आवंटन जिस व्यक्ति को किया गया था, उसने अपनी पत्नी के नाम पर भी हरमू में एक अलग मकान का आवंटन करा लिया था. इस कारण उसे मकान खाली करने के लिए कहा गया था. लेकिन, खाली नहीं करने के कारण जिला प्रशासन ने उस आवास को सील कर दिया था. अब आवास बोर्ड ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है. यहां कुल 24 कमरे हैं. अध्यक्ष ने यहां शीघ्र ही गेस्ट हाउस खोलने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें