गेतलसूद डैम का दूसरा गेट खोला गया

गेतलसूद डैम का एक और रेडियल गेट शुक्रवार की सुबह खोला गया.

By JITENDRA | June 20, 2025 9:54 PM
an image

अनगड़ा.

गेतलसूद डैम का एक और रेडियल गेट शुक्रवार की सुबह खोला गया. लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए विभाग ने समीक्षा के बाद दूसरा रेडियल गेट खोला. दोनों गेट से लगातार पानी की निकासी हो रही है. इसके अलावा दोनों स्लूइस गेट को 1-1 फीट खोल दिया गया, जिससे पानी के साथ डैम में वर्षों से जमा गाद भी बाहर निकल रहा है. इससे पूर्व गुरुवार की शाम गेट नं चार को छह इंच खोला गया था. डैम का क्षमता 1936 आरएल फीट है, लेकिन मॉनसून को देखते हुए जल पथ प्रमंडल के द्वारा एहतियाती कदम उठाया जा रहा है. फिलहाल सिकिदिरी जल विद्युत परियोजना भी बंद है. जिस कारण वहां पानी की आपूर्ति बंद है. डैम खुलने से हुंडरू फॉल में पानी का सैलाब उमड़ पड़ा है. जल पथ प्रमंडल के सहायक अभियंता जॉन बोदरा ने बताया कि डैम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. पानी का आवक लगातार जारी है. दो गेट खोले गये हैं. डैम का जलस्तर 1930 आरएल फीट पर स्थिर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version