Home झारखण्ड रांची Ranchi News : हाइकोर्ट में प्यून की नौकरी के लिए फर्जी इंटरव्यू लेटर भेजने वाले सरगना की हुई पहचान

Ranchi News : हाइकोर्ट में प्यून की नौकरी के लिए फर्जी इंटरव्यू लेटर भेजने वाले सरगना की हुई पहचान

0
Ranchi News : हाइकोर्ट में प्यून की नौकरी के लिए फर्जी इंटरव्यू लेटर भेजने वाले सरगना की हुई पहचान

वरीय संवाददाता, रांची. झारखंड हाइकोर्ट में प्यून की नौकरी के लिए पांच अभ्यर्थियों को फर्जी इंटरव्यू लेटर भेजा गया था. इस मामले से जुड़े सरगना की पहचान पुलिस ने कर ली है. सूत्रों के अनुसार आरोपी का नाम गौतम कुमार है. वह बिहार के वैशाली जिला के शाहपुर खुर्द का रहनेवाला बताया जा रहा है. रांची की विधानसभा थाना की पुलिस गौतम की तलाश में रांची के अलावा बिहार में छापेमारी कर रही है. अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि गौतम ने ही पांच अभ्यर्थियों का फर्जी इंटरव्यू लेकर दो लोगों को पोस्ट करने के लिए रांची रेलवे स्टेशन स्थित पोस्ट ऑफिस सात मार्च 2025 को भेजा था. इसमें से एक व्यक्ति से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि पोस्ट ऑफिस से इंटरव्यू लेटर पोस्ट करने के लिए गौतम ने इनको पैसे दिये थे. वहीं हाइकोर्ट में प्यून की नौकरी लगाने के नाम पर गौतम ने कई लोगों से पैसे लिये थे. हालांकि किससे और कितने पैसे गौतम ने लिये थे और इस खेल में और कौन-कौन शामिल हैं, इसका खुलासा होना अभी बाकी है. पांचों अभ्यर्थी इंटरव्यू लेटर लेकर 12 मार्च 2025 को झारखंड हाइकोर्ट पहुंचे थे. जांच में एडमिट कार्ड पर कोर्ट के अधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर मिला था. इसके बाद हाइकोर्ट के असिस्टेंट रजिस्ट्रार सह कोर्ट अफसर मुकुंद पंडित ने विधानसभा थाना में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पलामू के पीपरा खुर्द, लेस्लीगंज निवासी अभय कुमार, डुंगरी, तुपुदाना के लाल निरंजन नाथ शाहदेव, हटिया के अजय कुमार महतो, बड़तल्ला स्ट्रीट, साहिबगंज के राजीव सिंह और देवघर के करौं निवासी सचिन कुमार को फर्जी इंटरव्यू लेटर भेजा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version