Ranchi News : हम सभी प्रकृति के ऋणी हैं : फादर फेलिक्स

निर्मला कॉलेज में मंगलवार को सात दिवसीय वन महोत्सव का समापन हो गया.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 9, 2025 12:53 AM
an image

रांची. निर्मला कॉलेज में मंगलवार को सात दिवसीय वन महोत्सव का समापन हो गया. संत अल्बर्ट इंस्टीट्यूट ऑफ फिलासफी, रांची के डॉ फादर राजू फेलिक्स ने कहा कि हम प्रकृति से जितना लेते हैं, उतना ही उसे लौटाने के लिए भी जिम्मेदार हैं. हर कोई प्रकृति के ऋणी है. प्रकृति के कण-कण में ईश्वर का वास है. इसलिए हम प्रकृति के मालिक नहीं, उसके रखवाले हैं. हमें चाहिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें. प्राचार्या सिस्टर ज्योति ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हम सब में जागरूकता का संचार होता है. एनएसएस थीम सांग में हारमोनियम पर डॉ सिस्टर सुषमा ने साथ दिया. प्रार्थना नृत्य श्वेता और नाज ने प्रस्तुत किया. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सिस्टर सुषमा, डॉ रंजू कुमारी मौजूद थीं.

संत माइकल्स स्कूल में लगाये गये फलदार पौधे

रांची. संत माइकल्स स्कूल में सहोदया कांप्लेक्स की ओर से पौधरोपण किया गया. स्कूल के निदेशक रजत बहल, प्राचार्य डॉ सुभाष कुमार व विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों ने पौधरोपण किया. डॉ सुभाष ने कहा कि वृक्ष हमारे लिए आवश्यक है. इसके प्रति हमें संवेदनशील होना चाहिए.

जसमं के सम्मेलन में देशभर से जुटेंगे 300 लेखक-कलाकार

रांची. जन संस्कृति मंच (जसमं) का 17वां राष्ट्रीय सम्मेलन 12-13 जुलाई को राजधानी में होगा. सोशल डेवलपमेंट सेंटर में सम्मेलन में झारखंड समेत पूरे देश से 300 से अधिक लेखक, कलाकार, सांस्कृतिककर्मी और बुद्धिजीवी शामिल होंगे. फासीवाद की विभाजनकारी संस्कृति के खिलाफ जनता की एकता थीम के साथ दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. राष्ट्रीय महासचिव मनोज सिंह ने बताया कि सम्मेलन का उदघाटन सामाजिक कार्यकर्ता नवशरण सिंह करेंगी. उदघाटन सत्र की अध्यक्षता जसम के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो रविभूषण करेंगे. इस सत्र में फिल्मकार संजय काक और अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज का भी संबोधन होगा. बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, बंगाल आदि राज्यों की सांस्कृतिक और कलाकारों द्वारा गीत-गायन, काव्य व नाटक सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version