सिल्ली. सिल्ली पिस्का मार्ग पर खापचाबेड़ा के समीप बिरसा चौक में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. यह प्रतिमा एक साल पहले स्थापित की गयी थी. गुरुवार को अचानक लोगों की नजर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पड़ी, तो देखा कि प्रतिमा एक हिस्सा टूटा हुआ है. वहीं टूटा हुआ हिस्सा आसपास गिरा हुआ भी नहीं था, इससे लोगों को लगा कि असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम देकर टूटे हिस्से को वहां से हटा दिया है. घटना की खबर सुन कर शहीद बिरसा मुंडा स्मारक स्मृति संचालन समिति के संयोजक मुखिया लालू राम उरांव समेत कई लोग घटना स्थल पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है. भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करना बर्दाश्त से बाहर है. मुरी ओपी में इस संबंध में कुछ लोगों पर आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज करायी है. वहीं समिति के लोगों ने इसकी शिकायत विधायक अमित कुमार महतो से करते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस मौके पर जनप्रतिनिधि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें