शहीद की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने किया हंगामा

मिलन चौक पर स्थापित शहीद लांस नायक राजकुमार महतो की आदमकद प्रतिमा गुरुवार की रात क्षतिग्रस्त हो गयी.

By JITENDRA | May 9, 2025 10:04 PM
an image

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

मिलन चौक पर स्थापित शहीद लांस नायक राजकुमार महतो की आदमकद प्रतिमा गुरुवार की रात क्षतिग्रस्त हो गयी. ग्रामीणों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है. इसके बाद ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया. शहीद की वीरांगना जयप्रभा महतो, कारीनाथ महतो, सखीचंद महतो, भाजपा नेता सुरेंद्र महतो, आजसू नेता जगन्नाथ महतो, कृष्णा करमाली, मुलू महतो, रामपोदो महतो, गोपाल महतो, सुप्रेश महतो, राजेश महतो, गोविंद महतो, जगमोहन महतो सहित दर्जनों ग्रामीण सड़क पर धरना पर बैठ गये. सूचना मिलने पर अनगड़ा पुलिस वहां पहुंची व ग्रामीणों को समझा कर धरना समाप्त कराया. पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किये. थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. कहा कि 20 साल पुरानी प्रतिमा में लगे सरिया व सीमेंट आदि कमजोर हो गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि लांस नायक राजकुमार महतो चार जून 2004 में बारामूला सेक्टर में दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हो गये थे. इसके बाद मिलन चौक पर उनकी प्रतिमा स्थापित की गयी.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version