रांची. अखिल भारतीय किसान सभा राष्ट्रीय काउंसिल के सदस्य सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने नौ जुलाई को ट्रेड यूनियनों की ऑल इंडिया हड़ताल का समर्थन किया है. श्री मेहता ने कहा कि उपनिवेशवाद के बाद देश में आज पूंजीवाद का खतरा मंडरा रहा है. बढ़ते निजीकरण के साथ ही कृषि सेक्टर और श्रमिक अधिकारों पर हो रहे हमलों से देश में अराजकता की स्थिति है. यह हड़ताल ऐतिहासिक होगी और पूंजीवाद, निजीकरण, जल-जंगल और जमीन बचाने की यह लड़ाई ऐतिहासिक होगी. आपको बता दें कि इस अखिल भारतीय हड़ताल को देश की प्रमुख विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें