Ranchi News : राज्य के आउट ऑफ स्कूल 59 हजार बच्चों के नामांकन का लक्ष्य

राज्य के सरकारी स्कूलों में नामांकन के लिए बैक टू स्कूल कैंपेन (रूआर-2025) चल रहा है. अभियान 10 मई तक चलेगा.

By PRABHAT GOPAL JHA | April 28, 2025 4:26 AM
feature

रांची. राज्य के सरकारी स्कूलों में नामांकन के लिए बैक टू स्कूल कैंपेन (रूआर-2025) चल रहा है. अभियान 10 मई तक चलेगा. इसके तहत स्कूल से बाहर रह गये शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने पर जोर है. राज्य में हुए शिशु पंजी सर्वे में 59,094 बच्चे आउट ऑफ स्कूल मिले थे. इनमें 43,250 बच्चे कक्षा एक से आठ तक और 15,844 बच्चे माध्यमिक कक्षा के हैं. इन बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने को कहा गया है. स्कूल स्तर पर बैक टू स्कूल कैंपेन 25 मई से शुरू हुआ और 10 मई को इसका समापन होगा. इस दौरान स्कूल स्तर पर होनेवाली गतिविधियों को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने विस्तृत दिशा-निर्देश भेजा है.

स्कूल नहीं आ रहे बच्चों से किया जायेगा संपर्क

अभियान के तहत विद्यालय को वैसे बच्चों से भी संपर्क करने को कहा गया है, जो नामांकन के बाद लगातार विद्यालय नहीं आ रहे हैं. प्राथमिक से लेकर प्लस टू विद्यालय तक के प्राधानाध्यापक को अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र के विद्यालय के बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने को कहा गया है. प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नामांकन को लेकर निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र में संपर्क करेंगे. मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय और हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय के प्रधानध्यापक से संपर्क कर नामांकन के लिए बच्चों की जानकारी प्राप्त करेंगे.

राज्य में सबसे अधिक बच्चे देवघर में

राज्य में सबसे अधिक ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या देवघर में है. कक्षा एक से आठ तक में राज्य में कुल 43250 बच्चे आउट ऑफ स्कूल हैं. इनमें 24649 बच्चे ड्रॉप आउट और 18601 ऐसे बच्चे हैं, जिनका स्कूल में कभी नामांकन हुआ ही नहीं. इनमें सबसे अधिक 7,985 बच्चे देवघर जिला के हैं. जामताड़ा में सबसे कम 12 बच्चे ड्रॉप आउट हैं. माध्यमिक कक्षा में भी सबसे अधिक ड्रॉप आउट बच्चे देवघर में ही हैं. माध्यमिक कक्षा में देवघर में कुल 3,228 बच्चे ड्रॉपआउट हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version