रांची. देवघर जिले के पालाजोरी थाना स्थित दुधानी गांव में मृत मेराज अंसारी के परिवार से पसमांदा मुस्लिम महाज की टीम मिली. टीम पुलिस हिरासत में मौत के मामले की जानकारी लेने पहुंची थी. जांच टीम में प्रदेश प्रभारी इंजीनियर शफकत अली अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष शमीम अख्तर, प्रधान महासचिव इसराइल अंसारी और महासचिव एहसान अंसारी शामिल थे. गांव वालों और मृतक के तीन भाइयों ने बताया कि बिना पुख्ता सबूत के मेराज अंसारी को हिरासत में लिया गया. इससे पूर्व उनका कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं था. मेराज अपनी पत्नी व दो बेटी और एक छह माह के बेटे के साथ जीवनयापन कर रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें