टेंगरिया में हाथी के हमले से किसान की मौत

बेड़ो में जंगली हाथियों का आतंक चरम पर है. टेंगरिया गांव में रविवार की रात किसान सुरेंद्र सिंह उर्फ कारु सिंह (45 वर्ष) की मौत जंगली हाथी के हमले से रिम्स ले जाने के क्रम में हो गयी.

By KEDAR MAHTO BERO | April 7, 2025 6:24 PM
an image

बेड़ो में गजराज का आतंक प्रतिनिधि, बेड़ो बेड़ो में जंगली हाथियों का आतंक चरम पर है. टेंगरिया गांव में रविवार की रात किसान सुरेंद्र सिंह उर्फ कारु सिंह (45 वर्ष) की मौत जंगली हाथी के हमले से रिम्स ले जाने के क्रम में हो गयी. यह हादसा रात में साढ़े दस बजे हुआ. जानकारी के अनुसार सुरेंद्र सिंह अपने घर से कुछ दूरी पर खड़े थे. इसी दौरान गांव में एक जंगली हाथी आ गया. अचानक सुरेंद्र सिंह पर हमला कर दिया और उन्हें पैर से मारकर दूर फेंक दिया. वह एक गड्ढे में गिर गये. हाथी के डर से कोई उठाने भी नहीं गया. अचेत अवस्था में कुछ देर तक पड़े रहे. जब हाथी चला गया तब ग्रामीणों ने गंभीरावस्था में बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. रात साढ़े 11 बजे थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान की पहल पर रिम्स भेजा गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर प्रभारी वनपाल उपेंद्र प्रसाद, वनरक्षी रवि महली व सुभाष प्रमाणिक रिम्स पहुंचे. 20 हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए दिया. कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीन लाख 80 हजार परिजन को दिया जायेगा. वह अपने पीछे तीन पुत्र और दो पुत्री छोड़ गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version