Ranchi News आज हेपेटाइटिस डे : जिगर की फिकर

हेपेटाइटिस की थीम 'आइए इसे तोड़ें' यानी हेपेटाइटिस को लेकर चिंतन करें और हेपेटाइटिस उन्मूलन और लिवर कैंसर की रोकथाम में बाधा बन रही भ्रांतियों को खत्म करें.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 28, 2025 1:10 AM
an image

हेपेटाइटिस की थीम ”आइए इसे तोड़ें” यानी हेपेटाइटिस को लेकर चिंतन करें और हेपेटाइटिस उन्मूलन और लिवर कैंसर की रोकथाम में बाधा बन रही भ्रांतियों को खत्म करें.

रांची.

पांच संक्रामक बीमारियों का समूह है हेपेटाइटिस

हेपेटाइटिस पांच संक्रामक बीमारी का समूह है. इसमें हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी और इ शामिल है. हर संक्रमण का कारण अलग-अलग होता है. किसी में दूषित पानी और भोजन, तो किसी में संक्रमित व्यक्ति के रक्त से संक्रमण हो सकता है.

जानिए हेपेटाइटिस और उसके संक्रमण के प्रकार

हेपेटाइटिस ए : यह दूषित भोजन या पानी के सेवन से फैलता है.

हेपेटाइटिस सी : यह संक्रमित रक्त के माध्यम से फैलता है और यह क्रोनिक संक्रमण का कारण बन सकता है.

हेपेटाइटिस इ : यह दूषित पानी के सेवन से फैलता है और हेपेटाइटिस ए की तरह ही फैलता है.

किस संक्रमण से बचाव का टीका उपलब्ध

हेपेटाइटिस ए और बी के लिए टीके उपलब्ध हैं. हेपेटाइटिस सी का टीका फिलहाल उपलब्ध नहीं है. टीका का पहला डोज शून्य, दूसरा डोज एक महीने में और तीसरा डोज छठवें महीने में लेना है.

भ्रांतियां जिसे तोड़ना है जरूरी

घर में किसी को हेपेटाइटिस है तो अन्य सदस्यों पर कितना खतरा?

गर्भवती मां को हेपेटाइटिस है तो बच्चे को होने का कितना खतरा?

किसी दंपती को पता चले कि किसी एक को हेपेटाइटिस बी संक्रमण है तो क्या करें?

गर्भवती मां को हेपेटाइटिस बी का संक्रमण है तो प्रसव सामान्य या सिजेरियन क्या कराना चाहिए?

हेपेटाइटिस बी से संक्रमित मां क्या अपने बच्चे को दूध पिला सकती है?

डॉक्टर जिसको हेपेटाइटिस बी है क्या वह मरीज की सर्जरी कर सकता है?

वर्ष 2000 के बाद जन्मे लोगों को लगा है टीकाहेपेटाइटिस बी के संक्रमण से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण अभियान में इसे वर्ष 2000 से शामिल किया गया. यानी वर्ष 2000 के बाद जन्मे बच्चों को टीका लग चुका है. वैसे लोग जो इससे पहले जन्म लिये हैं उनको टीका नहीं लगा है. ऐसे में उनको टीका लगाना चाहिए.

हर साल 28 जुलाई को मनता है विश्व हेपेटाइटिस दिवस

हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने के पीछे लिवर की गंभीर बीमारी और यकृत कैंसर के प्रति लोगों को आगाह करना है. दरअसल, इस दिन डॉ बरूच सैमुअल ब्लमबर्ग का जन्मदिन है, जिन्होंने हेपेटाइटिस बी वायरस की खोज की थी. इस बीमारी का वैक्सीन और दवा भी उन्होंने ही बनायी थी.

डब्ल्यूएचओ के ये आंकड़े जिसे जानना चाहिए

::: प्रतिवर्ष एक लाख लोगों की मौत हेपेटाइटिस से हो जाती है.

::: पिछले 20 सालों में 25 फीसदी हेपेटाइटिस बी से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़ा है.

टैटू के साथ ले आते हैं हेपेटाइटिस वायरस

ऐसे बचें टैटू वाले संक्रमण से

ऐसे किसी भी पार्लर से टैटू नहीं गुदवायें, जिसे लाइसेंस न मिला हो. सड़क किनारे टैटू बनवाने में यह खतरा बढ़ जाता है.

सिर्फ टैटू मशीन को साफ करने से काम नहीं चलेगा. मशीन को हर बार स्टरलाइज करना भी जरूरी है. कई बार किसी टॉवेल से पोछकर मशीन को साफ कर दिया जाता है. यह हेपेटाइटिस से बचने के लिए पर्याप्त सफाई नहीं है.

जहां पर टैटू गुदवाना हो, शरीर के उस हिस्से की सफाई भी जरूरी है. उसे भी केमिकल से स्टरलाइज करें.

हेपेटाइटिस से मुक्त भारत कैसे मुमकिन?

नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम को भारत सरकार ने वर्ष 2018 में लांच किया था. इसका मकसद सभी वायरल हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी और इ से होने वाली मौत में कमी और वर्ष 2030 तक हेपेटाइटिस ए और सी को पूरी तरह खत्म करना है. यह प्रोग्राम अब भी जारी है.

2. नये जन्मे बच्चों को सौ फीसदी हेपेटाइटिस बी का वैक्सीनेशन हो.

4. जब तक संक्रमित लोग मौजूद रहेंगे, तब तक यह इन्फेक्शन फैलता रहेगा. इसलिए ऐसे लोगों का सही इलाज बेहद जरूरी है. साथ ही नये संक्रमण न हो इसके लिए वैक्सिनेशन सौ फीसदी होना चाहिए.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

हेपेटाइटिस में बी और सी का संक्रमण ज्यादा देखने को मिलता है. इसमें हेपेटाइटिस बी सबसे ज्यादा होता है. इसमें लिवर सबसे ज्यादा प्रभावित होता है. यह संक्रमित व्यक्ति के खून और लार के संपर्क में आने पर होता है. हेपेटाइसिस बी को लेकर काफी भ्रांतियां हैं, जिसको दूर करना जरूरी है. वर्ष 2000 के बाद जन्मे बच्चे टीका लिये हैं. लेकिन, इससे पहले जन्मे लोगों को टीका लेना है. शराब और दूषित पानी के उपयोग से बचें. संयमित जीवनशैली को अपनायें.

डॉ जयंत घोष, पेट रोग विशेषज्ञB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version