हादसे में तीसरे घायल की भी हुई मौत, गांव में मातम

सिकिदिरी में शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रेखा मुंडा (16) की शनिवार की रिम्स में सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By JITENDRA | June 14, 2025 9:52 PM
an image

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

सिकिदिरी में शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रेखा मुंडा (16) की शनिवार की रिम्स में सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी. उक्त हादसे में बाइक सवार प्रिंस पाहन (17) व गीता कुमारी (16) की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो चुकी थी. रेखा की मौत के साथ ही बाइक में सवार तीनों की मौत हो गयी. ज्ञात हो कि गेतलसूद डैम-इंटेक मोड़ मार्ग के भुसूर जंगल में कलिंगा होटल मोड़ के पास शुक्रवार की रात आठ बजे बाइक जेएच 01 ईयू 8520 सवार ने रोड किनारे रखे वाटर पाइप को टक्कर मार दी थी. प्रिंस बाइक काफी तेज गति से चला रहा था.

राढ़ा व संग्रामपुर गांव में छाया मातम :

जानलेवा बन गया है क्षेत्र :

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले छह माह से भी अधिक समय से भुसूर जंगल के दोनों किनारे काफी संख्या में बेतरतीब तरीके से पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप रखाी गयी है. रोड के किनारे व काला रंग का होने के कारण रात में अचानक से पाइप नहीं दिखती है. इसके कारण से अनेक दुर्घटना हो चुकी है. भुसूर जंगल, गेतलसूद डैम व रोज आइलैंड टूरिस्ट स्पाॅट बना हुआ है. इसलिए यहां पर प्रतिदिन भीड़ रहती है. लेकिन सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं किये गये हैं. प्रतिदिन यहां पर काफी संख्या में प्री वेडिंग शूट भी होता है. जिप सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा ने लोगों की मौत के लिए पेयजल स्वच्छता विभाग व निर्माण कार्य के संवेदक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version