Ranchi News : रांची के कॉलेजों में वोकेशनल कोर्सों में बढ़ी रुचि

रांची के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में स्नातक स्तरीय नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अधिकांश संस्थान चांसलर पोर्टल के माध्यम से दाखिले ले रहे हैं. नयी शिक्षा नीति (एनइपी) के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं.

By MUNNA KUMAR SINGH | June 16, 2025 1:12 AM
an image

करियर का अवसर दे रहे 10 वोकेशनल कोर्स, जो युवाओं को बना रहे प्रोफेशनल

रांची के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में स्नातक स्तरीय वोकेशनल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए दो से तीन गुना ज्यादा आवेदन

इसलिए ज्यादा डिमांड… साढ़े तीन साल पढ़ाई के बाद तुरंत नौकरी करना चाहते हैं युवा

10 लोकप्रिय वोकेशनल कोर्स, जिनसे तुरंत नौकरी या रोजगार का मिल रहा मौका

सबसे अधिक मांग वाले कोर्स :

शहर के अधिकांश कॉलेजों में बीबीए, बीसीए, बीएससी आइटी, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग जैसे विषयों की सर्वाधिक मांग देखी जा रही है. इसके अलावा बायोटेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग, क्लिनिकल न्यूट्रिशन जैसे कोर्स भी लोकप्रिय हो रहे हैं.

डीएसपीएमयू : 15 वोकेशनल कोर्स में कुल सीटें 1460

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में यूजी कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. यहां पर 15 वोकेशनल कोर्स संचालित किये जा रहे हैं. इसमें कुल 1460 सीटें हैं. इसमें चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. कंप्यूटर एप्लीकेशन में 220 सीटें, बीबीए में 220 सीटें, आइटी में 220 सीटें, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर में 150 सीटें, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में 100 सीटें, इलेक्ट्रॉनिक में 80 सीटें, माइक्रो बायोलॉजी में 50, एनवायरमेंटल साइंस में 60, फिल्म मेकिंग में 100, म्यूजिक में 40, विजुअल आर्ट्स में 40, योगिक साइंस में 60, फिसरीज साइंस में 40, कत्थक में 40 और पेंटिंग में 40 सीटें हैं.

मारवाड़ी कॉलेज रांची : 10 वोकेशनल कोर्स में 890 सीट

मारवाड़ी कॉलेज रांची में 10 वोकेशनल कोर्स संचालित किये जा रहे हैं. इसमें लगभग 890 सीट हैं. इसमें बीबीए में 200 सीट, बीएससी सीए में 120 सीट, बीएससी आइटी में 120 सीट, कंप्यूटर साइंस में 60 सीट, एआई एंड एमएल में 120 सीट, बायोटेक्नोलॉजी में 60 सीट, फैशन डिजाइनिंग में 60 सीट, क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटिक्स में 60 सीट हैं. यह सभी तीन वर्षीय कोर्स है. इसके अलावा अमानत विषय में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स है, जिसमें 60 सीट हैं. वहीं, डिजिटल फोटोग्राफी एंड फिल्म मेकिंग में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स है. इसमें 30 सीट हैंं. सीट से ज्यादा आवेदन आयेंगे तो उसके लिए इंट्रेंस टेस्ट लिया जायेगा.

संत जेवियर्स कॉलेज : 13 प्रोफेशनल कोर्स में 880 सीट

डोरंडा कॉलेज रांची : चार वोकेशनल कोर्स में 640 सीट

रांची वीमेंस कॉलेज : छह वोकेशनल कोर्स में 630 सीट

रांची वीमेंस कॉलेज में यूजी के लिए छह वोकेशनल कोर्स संचालित किये जा रहे हैं. इसमें बीबीए में 150 सीट, बीसीए में 150 सीट, बीएससी आइटी में 110 सीट, क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटिक्स में 60 सीट, फैशन डिजाइनिंग में 70 सीट, बायोटेक्नोलॉजी में 90 सीट हैं. वहीं, बीपीएल अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत सीट आरक्षित हैं.

गोस्सनर कॉलेज : पांच वोकेशनल कोर्स में 475 सीट

गोस्सनर कॉलेज रांची में पांच वाेकेशनल कोर्स संचालित किये जा रहे हैं. इसमें कुल 475 सीट हैं. मास कम्युनिकेशन में 50 सीट, बॉयोटेक्नोलॉजी में 50 सीट, बीबीए में 125 सीट, बीएससी सीए में 125 सीट व बीएससी आइटी में 125 सीट है.

एसएस मेमोरियल कॉलेज : दो वोकेशनल कोर्स में 120 सीट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version