Ranchi News: डीएसपीएमयू : कुलपति ने हॉस्टल का निरीक्षण किया
Ranchi News: कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने बुधवार को अपराह्न तीन बजे विवि स्थित यूजी संख्या एक छात्रावास (हॉस्टल) का निरीक्षण किया.
By PRABHAT GOPAL JHA | April 9, 2025 9:39 PM
रांची. डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने बुधवार को अपराह्न तीन बजे विवि स्थित यूजी संख्या एक छात्रावास (हॉस्टल) का निरीक्षण किया. इस दौरान पूरे दो घंटे तक उन्होंने छात्रावास के विभिन्न रूम, छात्र सदन और आधारभूत संरचना की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने वहां रह रहे लगभग 200 विद्यार्थियों के साथ संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं. साथ ही त्वरित समाधान की बात कही.
अकादमिक संसाधन शीघ्र मुहैया कराये जायेंगे
कुलपति ने कहा कि इस बात की खुशी हो रही है कि पूरे छात्रावास भ्रमण के दौरान सकारात्मक अकादमिक माहौल का अनुभव प्राप्त हो रहा है. विद्यार्थियों ने 12 अप्रैल को विवि परिसर में पौधरोपण के लिए उन्हें आमंत्रित किया. कुलपति ने कहा कि छात्र सदन कक्ष के लिए समाचार पत्रों और अन्य अकादमिक संसाधन शीघ्र मुहैया कराये जायेंगे. निरीक्षण के दौरान विवि के प्रॉक्टर सह छात्रावास अधीक्षक डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ जीसी बास्के, डॉ अनुपम कुमार और शैलेंद्र कुमार भी मौजबद थे. इससे पूर्व विद्यार्थियों ने कुलपति व अधिकारियों का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।