ग्रामीणों ने सड़क पर धनरोपनी कर किया विरोध प्रदर्शन
मुड़मा बरगड़ी रोड में गड्ढे और कीचड़ जमा हो गये हैं.
By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2025 9:46 PM
प्रतिनिधि, मांडर.
मुड़मा बरगड़ी रोड में गड्ढे और कीचड़ जमा हो गये हैं. जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. रोड में जलजमाव व कीचड़ से परेशान ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को अपनी समस्याएं बतायीं और समाधान की अपील की. बावजूद किसी ने भी पहल कर समस्या के समाधान करने का प्रयास नहीं किया. इसके बाद ग्रामीणों ने रविवार को रोड में धान रोपनी कर विरोध-प्रदर्शन किया. विरोध में स्थानीय ग्रामीण व छात्राएं भी शामिल थीं. ग्रामीणों का कहना है कि मुड़मा चौक से बरगड़ी के अलावा कई अन्य गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि इसमें पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. मरम्मत के अभाव में सड़क पर हर जगह छोटे-बड़े गड्ढों की भरमार हो गयी है. जिसमें बारिश के बाद जल जमाव और कीचड़ से आवागमन करना जोखिम भरा है. सबसे अधिक परेशानी प्रतिदिन आना-जाना करने वाले स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को होती है. ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के प्रति भी काफी नाराजगी है. विरोध करनेवालों में मोमिन कांफ्रेंस के रांची जिला अध्यक्ष शमीम अख्तर आजाद, अबरूल अंसारी, बैरागी उरांव, दिलीप ठाकुर, भवानी उरांव, मौलाना मोजिबुल्लाह, साजिद अंसारी, मौलाना मजहर, सलीम एक्का, जलील अंसारी सहित अन्य लोगों ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आम जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है. प्रदर्शन के बाद भी इस सड़क की जल्द मरम्मत के लिए पहल नहीं की गयी तो आगे उग्र आंदोलन किया जायेगा.
गड्ढे और कीचड़ में तब्दील हुई मुड़मा बरगड़ी रोड
मांडर 1, सड़क पर धान रोपनी करते ग्रामीण.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।