छलका पुल से ऊपर बह रहा पानी, बसकी व मसमानो के ग्रामीणों को परेशानी

मांडर प्रखंड के बसकी व मसमानो गांव के ग्रामीणों को बसकी नदी पर बना छलका पुल से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2025 9:11 PM
an image

प्रतिनिधि, मांडर.

मांडर प्रखंड के बसकी व मसमानो गांव के ग्रामीणों को बसकी नदी पर बना छलका पुल से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. बारिश के दिनों में छलका पुल के ऊपर से बह रहा है. जिससे दोनों गांव के ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय, स्कूल, कॉलेज, बाजार व हाट, अस्पताल और एनएच से कठ जाते हैं. प्रखंड मुख्यालय व दोनों गांव को जोड़नेवाली यह एकमात्र सड़क है. ग्रामीणों को एक-दूसरी ओर आनेजाने के लिए बारिश बंद होने व छलका पुल से पानी कम होने का इंतजार करना पड़ता है. छलका पुल से पानी का अधिक बहाव होने के समय ग्रामीणों को एनएच 75 से मुड़मा-सुरसा होते हुए बसकी व मसमानों गांव को जोड़नेवाली सड़क टोटांबी होते हुए 25 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि छलका पुल कम ऊंचा होने के कारण बारिश के दिनों में प्रत्येक वर्ष आवागमन में काफी परेशानी होती है. ग्रामीण कई बार बसकी नदी में जनप्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन से उच्चस्तरीय पुल के निर्माण की मांग कर चुके हैं. लेकिन कोई पहल नहीं की गयी है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version