रांची/बेतला (लातेहार).लातेहार में शनिवार को दोपहर के बाद दो घंटे से अधिक भारी बारिश हुई. इससे शाम साढ़े चार बजे बेतला-गारू मार्ग पर सतनदिया का जलस्तर काफी बढ़ गया, जिससे काफी यात्री फंस गये. इसमें कोलकाता से आये दो दर्जन से अधिक पर्यटक शामिल हैं. ये सभी नेतरहाट से बेतला आ रहे थे. पर्यटकों ने काफी समय तक इंतजार किया, लेकिन जलस्तर कम नहीं हो सका. कोलकाता के पर्यटकों में कमल फाहा और अभिरूप बनर्जी सहित अन्य शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें