खलारी. खलारी प्रखंड की राय पंचायत अंतर्गत आने वाले दरहा टांड़ गांव के सड़क किनारे लगी जलमीनार पिछले तीन महीने से खराब पड़ी होने के कारण गांव में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. गांव के लोग इस जलमीनार का पानी पीने के लिए इस्तेमाल में लाते थे. जलमीनार खराब होने के बाद लोग नदी का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत पंचायत के मुखिया समेत संबंधित अधिकारियों को भी दी गयी थी. इसके बावजूद भी जलमीनार बनाने की कोई पहल नहीं हो पायी है. गांव के राम अवतार राम ने बताया कि यह जलमीनार का पानी पूरे गांव में पीने के लिए उपयोग में आता था. अब जलमीनार खराब होने के बाद लोगों को खरीद कर या फिर नदी के गंदे पानी का पेयजल के रूप में इस्तेमाल करना पड़ रहा है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द जलमीनार को दुरुस्त करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें