Ranchi News: आज से बदलेगा मौसम, कई जिलों में तेज हवा और बारिश का अनुमान

मौसम का मिजाज मंगलवार से बदल सकता है. इसे लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है.

By PRABHAT GOPAL JHA | June 10, 2025 12:24 AM
an image

रांची. मौसम का मिजाज मंगलवार से बदल सकता है. इसे लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार 10 जून से 14 जून तक कई जिलों में तेज हवा और बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र का अनुमान है कि 10 और 11 जून को राज्य के मध्य और दक्षिणी जिलों में कई स्थानों पर तेज गति से हवा चल सकती है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे हो सकती है. कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है. 12 से 14 जून तक राज्य के करीब-करीब सभी जिलों में बारिश और वज्रपात का अनुमान है. इस दौरान हवा की गति सामान्य से अधिक हो सकती है.

तापमान भी सामान्य से नीचे रह सकता है

बारिश और बादल के कारण तापमान भी सामान्य से नीचे रह सकता है. राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेसि से नीचे रहने का अनुमान है. इधर राजधानी रांची में सोमवार की दोपहर बारिश हुई, जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version