रांची. मौसम का मिजाज मंगलवार से बदल सकता है. इसे लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार 10 जून से 14 जून तक कई जिलों में तेज हवा और बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र का अनुमान है कि 10 और 11 जून को राज्य के मध्य और दक्षिणी जिलों में कई स्थानों पर तेज गति से हवा चल सकती है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे हो सकती है. कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है. 12 से 14 जून तक राज्य के करीब-करीब सभी जिलों में बारिश और वज्रपात का अनुमान है. इस दौरान हवा की गति सामान्य से अधिक हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें