चान्हों में एक महीने में पांच स्कूलों में चोरी

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेलानी में शनिवार की रात चोरी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2025 9:45 PM
feature

प्रतिनिधि, चान्हो.

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेलानी में शनिवार की रात चोरी हुई. चोरों ने विद्यालय के किचेन शेड का ताला तोड़ कर मध्याह्न भोजन बनाने के लिए रखे दो गैस सिलेंडर, एल्यूमीनियम का बड़ा व छोटा डेग, प्रेशर कूकर व अन्य सामान ले गये. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र महली ने चोरी की सूचना चान्हो थाना पुलिस को दी है. पुलिस छानबीन कर रही है. बताया गया कि चान्हो थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल इन दिनों चोरों के लिए सॉफ्ट टारगेट बन गया है. यहां सिर्फ जुलाई महीने में चोरों ने पांच स्कूलों को अपना निशाना बनाया है. स्कूल के कमरों का ताला तोड़ कर मध्याह्न भोजन के बर्तन व गैस सिलेंडर की चोरी की है. जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को सरईटोली स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय से कमरे का ताला तोड़ एक डेग, डेगची व अन्य बर्तन, सिलागांई स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय से एल्यूमीनियम के तीन डेग, दो बड़े गमले व एक बड़ा कूकर, 14 जुलाई को राजकीय मध्य विद्यालय ओपा (बालिका) से तीन गैस सिलेंडर, डेग व कड़ाही, एक गमला व एक बैग चावल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बूचा ओपा से एक गैस सिलेंडर, दो बड़ा डेग, एक कड़ाही की चोरी हुई है. वहीं 14 जुलाई को ही चोरों ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय रघुनाथपुर में भी तीन कमरों का ताला तोड़ा था. लेकिन कोई सामान नहीं चुरा सके.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version