रांची . चालक को बंधक बनाकर ई-रिक्शा चोरी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के गंगा नगर निवासी ई-रिक्शा चालक दीना महतो ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 18 जुलाई की रात आठ बजे न्यू मार्केट चौक स्थित स्टैंड में ई-रिक्शा पर यात्री का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान दो सवारी आये और कहा कि रांची रेलवे स्टेशन से तीन-चार किमी अंदर जाना है. 350 रुपये का किराया तय हुआ. फिर वह दोनों यात्रियों को हिनू से एजी मोड़ होते हुए गौरशंकर नगर ले गया. वहां इधर-उधर घुमाते रहे. फिर मुझे नया बस्ती कडरू ले गये. वहां पर जब किराया मांगा, तब उन्होंने मुझे रात करीब 12 बजे एक पुराने घर के बाउंड्री के पास ले गये और बाउंड्री के अंदर फेंक दिया. एक लड़क मुंह दबाये रखा, जबकि दूसरे ने पॉकेट से एक हजार रुपये व ई-रिक्शा की चाबी निकाल ली. जब वह ई-रिक्शा के पास पहुंचा, तो वहां नहीं थी.
संबंधित खबर
और खबरें