रांची. साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण आठ अप्रैल को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. संताल परगना में सोमवार को ही मौसम में बदलाव हुआ. कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से इसका आंशिक असर झारखंड के अन्य जिलों पर भी पड़ने की संभावना है. जिससे मंगलवार व बुधवार को रांची सहित खूंटी, बोकारो, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह, दुमका, पाकुड़, देवघर आदि जिलों में आकाश में बादल छाने के साथ-साथ तेज हवा चल सकती है. साथ ही कई इलाकों में मेघ गर्जन व वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मौसम में यह बदलाव 11 अप्रैल तक रहने की संभावना है. 10 अप्रैल को गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में हवा के साथ वज्रपात व अोलावृष्टि की आशंका को देखते हुए अॉरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें