एंबुलेंस तीन, चालक सिर्फ एक

गोंदलीपोखर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनगड़ा में तीन एंबुलेंसों को चलाने के लिए सिर्फ एक चालक है.

By JITENDRA | July 30, 2025 9:22 PM
an image

अनगड़ा.

गोंदलीपोखर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनगड़ा में तीन एंबुलेंसों को चलाने के लिए सिर्फ एक चालक है. जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. कभी-कभी एक साथ दो या दो से अधिक कॉल पर परेशानी काफी बढ़ जाती है. बताया गया कि सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चार वाहन दिये गये हैं, लेकिन उन्हें चलाने के लिए मात्र एक चालक लव लोहरा कार्यरत है. सीएचसी के द्वारा कई बार अतिरिक्त चालक की मांग जिला से की गयी, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. चालक लव लोहरा ने बताया कि उसे लगातार 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है. कई बार मरीज को लाने ले जाने के क्रम में नींद की झपकी आने पर बड़ी परेशानी होती है. नाइट शिफ्ट के बाद डे शिफ्ट करना काफी मुश्किल होता है. उल्लेखनीय है कि प्रखंड में संचालित सभी 108 एंबुलेंस श्रावणी मेला ड्यूटी पर चली गयी है. जिसके कारण क्षेत्र के मरीजों की जिम्मेदारी सीएचसी पर बढ़ जाती है. इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिप्रभा ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को देखते हुए जिला से अतिरिक्त चालक की मांग की गयी है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version