मोर्चा को बदनाम करने की हो रही साजिश : मोर्चा

रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक संगठन के कार्यालय में गुरुवार को हुई

By DINESH PANDEY | June 26, 2025 8:54 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी.

रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक संगठन के कार्यालय में गुरुवार को हुई. अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने की. बैठक में मोर्चा की ओर से कहा गया की कुछ बाहरी लोग पुलिस प्रशासन को गलत शिकायत करके षडयंत्र के तहत रैयत विस्थापित मोर्चा को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. बीते दिनों में उक्त शिकायत को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा केडीएच कांटा घर में अवैध वसूली को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार कर मोर्चा को बदनाम किया जा रहा है. मोर्चा इसकी कड़ी निंदा करता है. आज मोर्चा सीसीएल प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित कर केडीएच परियोजना के अंतर्गत जामुनदोहर जो 15 वर्षों से विवादित था, खाली कराकर केडीएच परियोजना के विस्तारीकरण में अहम योगदान दिया है. यहां के मूल रैयतों की जमीन सीसीएल अधिग्रहित क्षेत्र में चली गयी है. मोर्चा यहां के रैयतो को हक अधिकार के लिए संघर्षरत है. जिसे लेकर कुछ बाहरी लोगों को हजम नहीं हो रहा है. वही लोग षडयंत्र के तहत सीएनटी की जमीन को लूटने का प्रयास कर रहे हैं. रैयत देश की ऊर्जा बढ़ाने के लिए और देश के विकास के लिए अपनी जमीन दी है. जिसे देखते हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन की पहल पर आज पूरे सीसीएल क्षेत्र में रैयत विस्थापित के रोजगार के लिए कोल डंप दिया गया है. मोर्चा ने कहा कि कुछ बाहरी लोग इस क्षेत्र में यहां के मूल रैयतों के मौलिक अधिकार का हनन कर इस क्षेत्र में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. जिसे मोर्चा कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. अगर यही रवैया रहा तो रैयत खदान विस्तारीकरण के लिए एक इंच भी जमीन नहीं देंगे. बैठक में जगरनाथ महतो, रामलखन गंझू, अमृत भोगता, जालिम सिंह, विनय खलखो, नरेश गंझू, मुकद्दर लोहरा, दामोदर गंझू, प्रभाकर गंझू, शिवनारायण लोहरा, विनोद मुंडा आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version