रांची. गर्मी के मौसम में रांची के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की समस्या शुरू हो गयी है. लोग सुबह-शाम पानी को लेकर जद्दोजहद कर रहे हैं. कोई साइकिल से पानी ढोता नजर आ रहा है, तो कोई गाड़ी से पानी का बाल्टी भर कर ला रहा है. मधुकम क्षेत्र के कई हिस्सों में लोग रोज पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मधुकम देवी मंडप रोड नंबर-05 में पानी को लेकर काफी समस्या है. इसके साथ ही स्वर्णजयंती नगर, शिव शक्ति नगर, हरि नगर आदि जगहों पर भी लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. इस क्षेत्र में भी कई जगहों पर भी लोग रांची नगर निगम की ओर से भेजे जाने वाले वाटर टैंकर के भरोसे हैं. वहीं कुछ जगहों पर बोरिंग और एचवाइडीटी से लोगों को पानी मिल पा रहा है. लेकिन वह भी पर्याप्त नहीं है. इस कारण ऐसी जगह पर सुबह-शाम काफी भीड़ लग जा रही है. जहां-जहां एचवाईडीटी लगा हुआ है, वहां पर दिनभर पानी भरने के लिए बर्तन लगे रहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें