एक साल से बेयासी के पीएचसी में बिजली नहीं, पहुंच पथ भी जर्जर

बेयासी स्थित छह बेड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नये भवन में शिफ्ट होने के बाद विगत एक साल से बिजली, पानी व सड़क की सुविधा का अभाव झेल रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2025 8:41 PM
feature

प्रतिनिधि, चान्हो.

बेयासी स्थित छह बेड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नये भवन में शिफ्ट होने के बाद विगत एक साल से बिजली, पानी व सड़क की सुविधा का अभाव झेल रहा है. स्वास्थ्यकर्मियों के अनुसार नये भवन में बोरिंग है और पानी की मशीन भी लगी है. लेकिन बिजली नहीं रहने से मशीन बेकार पड़ी है. उक्त जानकारी विभाग समेत जनप्रतिनिधियों को भी है. लेकिन आज तक एक चापाकल लगाने को लेकर कहीं से कोई पहल नहीं कर रहा है. ऐसे में स्वास्थ्यकर्मियों व इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है. स्वास्थ्यकर्मी बताते हैं कि जब किसी भी कार्य के लिए उन्हें पानी की आवश्यकता होती है. तो वह केंद्र के पीछे कुछ दूरी पर एक खेत में सिंचाई के लिए बने कुएं से पानी लाकर अपना काम करते हैं. पूर्व में यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से बेयासी में पंचायत सचिवालय के बगल में अपने भवन में चलता था. तब वहां सड़क किनारे अवस्थित होने के कारण बिजली पानी व आवागमन को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी. सेंटर जगह होने को लेकर काफी संख्या में ग्रामीण भी यहां आकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेते थे. लेकिन फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए लाखों की लागत से बेयासी गांव से एक किलोमीटर की दूरी श्मशान घाट के निकट नया भवन बनाया गया. पिछले साल वहां से मार्च महीने में स्वास्थ्य केंद्र को बगैर सड़क व बिजली की सुविधा उपलब्ध कराये ही नये भवन में शिफ्ट करा दिया गया. जर्जर रोड के कारण यहां तक आने-जाने में स्वास्थ्य कर्मियों को भी काफी कठिनाई होती है.

क्या कहते हैं मुखिया :

मामले में पंचायत के मुखिया भोला उरांव ने कहा कि बिजली व सड़क के लिए तो अलग-अलग विभाग हैं. लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चापानल शीघ्र लगे इसके लिए वे प्रयासरत हैं.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version